कुलपहाड़: महुआ मोड़ के पास अनियंत्रित फोर व्हीलर वाहन पलटा, 32 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल, पनवाड़ी अस्पताल में भर्ती
महोबा से पनवाड़ी लौटते समय महोबा महुआ मोड़ के पास एक फोर व्हीलर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में 32 वर्षीय मयंक अग्रवाल पुत्र हरिश्चंद्र अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद राहगीरों ने तत्काल मदद की और 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पनवाड़ी पहुँचाया गया। जहाँ से महोबा रेफर किया गया।