लक्सर: शुगर मिल का पेराई सत्र विधिवत हवन करके हुआ शुरू, 1 करोड़ 50 लाख कुंतल गन्ना खरीद का लक्ष्य
लक्सर शुगर मिल ने अपना पेराई सत्र विधि विधान के साथ शुरू कर दिया..पहले पूजा पाठ और हवन यज्ञ किया गया। इसके बाद मिल के सीएमडी आदिल सिंह..खानपुर विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन ओर प्रधान प्रबंधक एसपी सिंह व किसानों ने क्रेन में गन्ना डालकर पेराई सत्र की शुरूवात की। इस दौरान मिल में सबसे पहली ट्राली लेकर आए किसान संदीप चौधरी