टेटिया बम्बर: टेटिया बंबर थाना क्षेत्र में भाजपा प्रचार गाड़ी से झंडा नोचने के मामले में युवक हिरासत में
टेटिया बंबर थाना पुलिस ने शनिवार की शाम 5 pm केशौली पंचायत के बिशनपुरा गांव से एक युवक को भाजपा प्रचार गाड़ी से झंडा नोचने के वायरल वीडियो के आधार पर हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि वायरल वीडियो में भाजपा के प्रचार वाहन से झंडा नोचने और गाड़ी के साथ छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई थी