सहारनपुर: सहारनपुर से गिरफ्तार MBBS, MD डॉक्टर आतंकी मददगार निकला, लॉकर से मिली AK-47 राइफल
सहारनपुर में अंबाला रोड स्थित एक नामी निजी अस्पताल में कार्यरत मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. अदील अहमद राथर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी डॉक्टर आतंकवादियों से संपर्क में था। श्रीनगर में जैश-ए-मोहम्मद के समर्थन वाले पोस्टर लगाने के मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली थी।