सेगांव: देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में कमरा निर्माण के लिए एक लाख एक हजार की राशि का दिया चेक
सेगांव--सोमवार दोपहर 4 बजे सेवानिवृत्त शिक्षक कालुपूरी गोस्वामी ने देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में कमरा निर्माण के लिए एक लाख एक हजार की राशि का चैक भेंट किया।