सिहोरा: सीसीएफ घुघरा पहुंचे, गोयनका के फार्म हाउस परिसर की तार बाउंड्री का किया निरीक्षण
हरगढ़ के नजदीक घुघरा में तेंदुए के शिकार करने के मामले की जांच अंतिम चरण में पहुंच गई है। मुख्य संरक्षक सीसीएफ कमल अरोरा ने महेंद्र गोयनका की निसर्ग इस्पात प्राइवेट लिमिटेड की उस तार बाउंड्री का निरीक्षण किया। जिसके भीतर तेंदुए का शव मिला था। सीसीएफ करीब डेढ़ घंटे मौके पर रहे। उन्होंने जांच की प्रगति की जानकारी ली।