मंझनपुर: जिलाधिकारी ने बैरमपुर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण
जिलाधिकारी डॉ0 अमित पाल ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बैरमपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने आकस्मिक निरीक्षण के दौरान वार्ड ब्वाय अखिलेश श्रीवास्तव को छोड़कर चिकित्सक एवं अन्य सभी स्टॉफ के अनुपस्थित पाये जाने, अस्पताल एवं परिसर की साफ-सफाई ठीक प्रकार से न पाये जाने तथा अस्पताल में प्रसव की सुविधा न होने पर कड़ी नाराजगी जताई है।