रामगढ़चौक पर बुधवार 10 बजे मेंटल लदा हाईवा ट्रक के चपेट में आकर एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें बाइक चालक बाल बाल बच गया। लेकिन बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया।चश्मदीद के अनुसार परसामां के पंकज घरेलू काम से बाजार के लिए निकला था। तभी रामगढ़चौक पर दुर्घटना हो गई। वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय ने ट्रक को रोक लिया और मुआवजे पर अड़ गए।