बिहपुर: औलियाबाद में मारपीट कर छीना-झपटी की घटना
झंडापुर थानाक्षेत्र औलियाबाद के मोहित कुमार ने थाना में केस दर्ज कराया है, जिसमें दो युवक चिक्कू कुमार व राघव कुमार को आरोपित कर मारपीट करने, कट्टा के बट से सिर पर प्रहार करने व सोने की चेन और ढाई हजार रुपया छिनतई करने का आरोप लगाया है. प्रभारी थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच पीसआई पन्नालाल राय कर रहे हैं