रौन: NH-719 भिंड-ग्वालियर रोड पर बाइक से टकराई नीलगाय, पति-पत्नी घायल, अस्पताल में भर्ती
भिंड एनएच 719 भिंड ग्वालियर रोड पर बाइक से नीलगाय टकरा गई जिससे पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोग और टमटम चालक की सहायता से इलाज के लिए भिंड जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है घटना मंगलवार के रोज दोपहर 11:00 की बताई जा रही है खेतों से दौड़ती हुई नीलगाय सड़क पर आकर बाइक से टकराई थी