बाह: कलींजर गांव में पहुंचे एसडीएम ने बीएलओ को दी सख्त चेतावनी
एसआईआर को लेकर बीएलओ से अधिक बाह एसडीएम सक्रिय नजर आ रहे हैं। मंगलवार को एसडीएम बाह संतोष कुमार शुक्ला ने ग्राम पंचायत कलींजर में बीएलओ राजेश शर्मा की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताते हुए उन्हें सख्त चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान लेखपाल कृष्णकांत और ग्राम प्रधान श्याममोहन यादव भी मौजूद रहे।