सिद्धमुख: सादुलपुर में ईमानदारी व सिद्धांतों के प्रतीक नेता पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय जयनारायण पूनिया की चौथी पुण्यतिथि पर सादुलपुर स्थित उनके निवास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वक्ताओं ने उनके मंत्री व विधायक कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जयनारायण पूनिया एक सत्यवादी, ईमानदार और बेबाक छवि वाले नेता थे।