मानपुर: बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कैमरा ट्रैप दल गठित, बाघ गणना हेतु ताला ईको सेंटर में 27 फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण
Manpur, Umaria | Nov 10, 2025 बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व स्थित ईको सेंटर मे अखिल भारतीय बाघ आकलन 2026 की तैयारी के तहत एक खास कैमरा ट्रैप प्रशिक्षण शुरू हुआ जिसमे 27 फील्ड स्टाफ को प्रशिक्षण दिया गया।इसमे BTR के सभी 9 परिक्षेत्रो से चुने गए 27 फील्ड स्टाफ शामिल है जो कैमरा ट्रैप को निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सही ढंग से स्थापित करेंगे।