डुमरी: डुमरी की 5 पंचायतों में 'आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार' शिविरों में 673 आवेदन प्राप्त हुए
Dumri, Giridih | Nov 25, 2025 ईसरी उत्तरी, अमरा, भरखर, नगरी एवं बड़की बेरगी पंचायतो में मंगलवार को “आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ ।जानकारी अपराह्न करीब 5 दी। मौके पर सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं प्रखंड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।