डुमरी: राँगामाटी निकट NH 19 पर अज्ञात वाहन की चपेट में युवक की हुई मौत
Dumri, Giridih | Nov 10, 2025 रांगामाटी गांव के समीप एन एच 19 पर 9 नवंबर की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अनिल भगत के पुत्र बलराम जायसवाल की मौके पर ही मौत हो गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की कब्जे में कर थाना ले गयी। जिसे सोमवार को अपराह्न करीब 1 बजे पोस्टमार्टम के लिये गिरिडीह भेज दिया।