बज्जू: बज्जू के एसडीएम ने खरीद केंद्रों का किया निरीक्षण, फर्जी पंजीकरण और व्यवस्थाओं पर दिए सख्त निर्देश
Bajju, Bikaner | Nov 12, 2025 बज्जू एसडीएम सांवरमल रैगर ने दिन भी समर्थन मूल्य खरीद केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बज्जू और गौडू स्थित खरीद केंद्रों पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।इस दौरान एसडीएम ने क्रय विक्रय सहकारी समिति के अधिकारियों-कर्मचारियों और बज्जू पटवारी के साथ खरीद प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने मूंगफली फसल की तुलाई के स्थान व अन्य जगह देखी।