रामगढ़: कैंसर पीड़ित उपेंद्र महली की बेटी के विवाह हेतु अज्ञात संस्था ने ₹21000 की मदद की
कैंसर पीड़ित वार्ड नंबर 889 उपेंद्र महली की बड़ी पुत्री पूजा कुमारी का विवाह आगामी 5 दिसंबर को रजरप्पा मंदिर में संपन्न होगा। विवाह की तैयारी में आर्थिक संकट को देखते हुए परिजनों की ओर से की गई मदद की गुहार पर भारत विकास परिषद के पूर्व सम्मानित अध्यक्ष अमित साहू आ गया है। उनके प्रयास से अज्ञात संस्था द्वारा ₹21000 का सहयोग किया गया।