सोनारायठाढ़ी: घसको, बनवरिया, बेला जियाखाड़ा के नौ लोगों पर बिजली चोरी का मामला दर्ज, आर्थिक नुकसान का भी आरोप
सातवां थाना क्षेत्र के तीन गांव के नौ लोगों पर बिजली चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है दिए गए आवेदन में आर्थिक क्षति का भी आप अलग-अलग लगाया गया है जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे का जांच शुरू कर दिया है दर्ज मामले में घसकों, बेला जियाखड़ा, बनवरिया सहित तीन गांव के 9 लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया है।