सोनारायठाढ़ी: मधुवाडीह स्थित आरटीपी में नीड्स के 27वें स्थापना दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित, उपलब्धियां बताई गईं
मधुवाडीह अवस्थित नीड्स आरटीपी कार्यालय में नीड्स के 27 वें स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से 27 वर्ष में किए गए उपलब्धियां को रखते हुए क्षेत्र में संस्था के द्वारा समुदाय सशक्तिकरण आजीविका संवर्धन,बाल संरक्षण और महिला सशक्तिकरण,युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने सहित अन्य उपलब्धियां को रखने का कार्य किया गया आगामी वर्ष के कार्य योजना पर भी फोकस किया।