पानीपत: पानीपत में 3 दिवसीय राज्यस्तरीय स्कूली सांस्कृतिक समारोह, 22 जिलों के 1600 विद्यार्थी दिखा रहे प्रतिभा
पानीपत के आर्य कॉलेज के सभागार में मंगलवार को 3 दिवसीय राज्यस्तरीय स्कूली सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ हुआ। समारोह का शुभारंभ उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया और जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। जिससे पूरा सभागार उत्साह और उमंग से भर गया।