हरिद्वार के चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष रोहित गिरी और उनके सहयोगी आदित्य चौहान पर गंभीर आरोप लगे हैं। डोईवाला के लाल तप्पड़ क्षेत्र में देर रात पिस्टल लहराकर दहशत फैलाने और स्थानीय लोगों को धमकाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि आरोपियों ने न केवल उन्हें जान से मारने की धमकी दी, बल्कि गाड़ी लूटने का भी प्रयास किया।