मनचलो और शोहदों की तलाश में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने बांसी क्षेत्र के कई संवेदनशील स्थानों पर गुरुवार शाम लगभग 4 बजे सघन निरीक्षण किया और आसपास के लोगों, दुकानदारों, छात्राओं आदि से बात कर उनके बारे में जानकारी हासिल की। एंटी रोमियो प्रभारी शाइस्ता के नेतृत्व में टीम ने करमा, गौरागढ़, रतन सेन डिग्री कॉलेज, कई कोचिंग सेंटर आदि स्थानों पर चेकिंग किया।