टाटीझरिया: भराजो पंचायत भवन की हालत जर्जर, हादसे का रहता है डर, मुखिया ने की जीर्णोद्धार कराने की मांग #jansamasya
टाटीझरिया प्रखंड के भराजो पंचायत भवन जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। वर्ष 2008 में प्रखंड निर्माण के पश्चात निर्मित इस पंचायत भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। भराजो मुखिया स्वस्तिका कुमारी ने बताया कि उन्होंने जर्जर भराजो पंचायत भवन की स्थिति को लेकर अधिकारियों को पत्र के माध्यम से स्थिति का अवगत कराया है। जर्जर भवन से कभी भी हादसा हो सकता है।