गुरूर: MP के बघोली में कार्तिक पूर्णिमा मेला महोत्सव में शामिल होंगे गुरुर ब्लॉक के 50 कलाकार, सोनहा बादर टीम की होगी प्रस्तुति
Gurur, Balod | Nov 6, 2025 आने वाले दिनों में 19 नवंबर को भी विश्व की सबसे बड़ा संगीत विश्वविद्यालय संगीत की नगरी खैरागढ़ मे भी सोनहा बादर की टीम द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी,2 नवंबर को भी राज्योत्सव के दौरान टीम के कलाकारों ने राजधानी में अपनी प्रस्तुति दी गई है, जो काफी आकर्षण का केंद्र रहा।