मुसाफिरखाना: जगदीशपुर विकास खंड के काम्पोज़िट विद्यालय काठौरा में मतदाता सत्यापन का निरीक्षण तहसीलदार राहुल सिंह ने किया
जगदीशपुर विकास खंड के काम्पोज़िट विद्यालय काठौरा में SIR के तहत लगे कैंप में मतदाता सूची सत्यापन कार्य जारी है। इसी क्रम में आज 27 नंबर गुरुवार दोपहर लगभग दो बजे तहसीलदार राहुल सिंह ने कैंप का निरीक्षण कर पूरे कार्य का बारीकी से जायजा लिया । तहसीलदार राहुल सिंह ने सत्यापन रजिस्टर और अपडेशन रिकॉर्ड देखे और टीम को स्पष्ट निर्देश दिए ।