बलरामपुर: डीएम ने श्रीदत्तगंज में राजकीय कृषि बीज भंडार एवं इफको एग्री जंक्शन वन स्टॉप का औचक निरीक्षण किया, किसानों से किया संवाद
डीएम विपिन कुमार जैन ने शनिवार को विकास खंड श्रीदत्तगंज में राजकीय कृषि बीज भंडार और इफको के एग्री जंक्शन वन स्टॉप का औचक निरीक्षण कर बीज एवं उर्वरक वितरण व्यवस्था की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बीज भंडारण, उपलब्ध स्टॉक, वितरण रजिस्टर तथा बिक्री प्रक्रिया की स्थिति का विस्तृत अवलोकन किया। उन्होंने भंडार पर मौजूद किसानों से संवाद कर जायजा लिया।