15 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित एक्टिवा छोड़कर फरार हुआ आरोपी हसौद पुलिस के हाथों गिरफ्तार
Sakti, Sakti | Dec 2, 2025 हसौद पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जो 15 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित एक्टिवा स्कूटी छोड़कर अंधेरे में फरार हो गया था।30 नवंबर को ग्राम चिसदा के पास पुलिस की घेराबंदी देखकर आरोपी ने अपनी सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी—क्रमांक CG 11 BG 3984—वहीं छोड़ दी थी, जिसमें 15 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली थी।