देवास नगर: मेसर्स कन्हा इंटरप्राईजेज बायोडीजल पम्प बागली के मालिक और प्रबंधक के खिलाफ कमलापुर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज
मेसर्स कन्हा इंटरप्राईजेज बायोडीजल पम्प बागली के प्रोपाइटर एवं प्रबंधक के विरूद्ध एफआईआर दर्ज देवास,कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देशानुसार जिले में अमानक पेट्रोल एवं डीजल विक्रय करने वालों पर कार्रवाई जा रही है।मंगलवार दोपहर 1 बजे बताया कि कलेक्टर सिंह के निर्देशानुसार मेसर्स श्री कान्हा इंटरप्राईजेज (बायो-डीजल पम्प) के प्रोपायटर ओमप्र