डही: कुक्षी मंडी में भावांतर योजना से सोयाबीन उत्पादक किसान लाभान्वित, 501 किसानों ने कराया पंजीयन
Dahi, Dhar | Nov 24, 2025 कुक्षी मंडी क्षेत्र के सोयाबीन उत्पादक किसान प्रदेश सरकार की भावांतर योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। मंडी क्षेत्र कुक्षी से 501 सोयाबीन उत्पादक किसानों ने भावांतर योजना के तहत पंजीयन कराया था । अभी तक 172 किसान सरकार की भावांतर योजना का फायदा ले चुके है, आज सोमवार को दोपहर 2 बजे ग्राम मोगरा के किसान अपनी उपज मंडी में लेकर पहुंचे शासन की योजना की प्रशंसा की है