बुलंदशहर: अवैध डोडा बरामदगी के आरोपी को जेल में बिताई अवधि और ₹6,000 के अर्थदंड की सजा
अभियुक्त नन्हे राम पुत्र लाला राम निवासी बडा मौहल्ला भीमनगर थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर से वर्ष-2018 में 2.5 किलोग्राम अवैध डोडा व इलेक्ट्रोनिक कांटा बरामद हुआ था, दोष सिद्ध पाए जाने पर माननीय न्यायालय एडीजे 4 बुलंदशहर द्वारा अभियुक्त को सजा सुनाई गई, पुलिस द्वारा यह जानकारी बुधवार दोपहर 12:09 पर दी गई।