बांधवगढ़: 69वीं राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आई टीमों का उमरिया रेलवे स्टेशन पर खेल अधिकारी ने किया स्वागत
69 वी राष्ट्रीय शालेय फुटबॉल प्रतियोगिता में. शामिल होने विभिन्न राज्यों के टीमों का आगमन प्रारंभ हो गया है पहले क्रम में छत्तीसगढ़ की टीम छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान कि टीम का आगमन हुआ जहां खेल अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर देकर रेलवे स्टेशन उमारिया में स्वागत किया गया । 1 दिसंबर से प्रतियोगिता होगी प्रारंभ देश के 33 फुटबॉल टीमे होंगी प्रतियोगिता में शामिल ।