कलियासोल: स्थानीय ग्रामीण और विस्थापितों ने मांगों को लेकर डीवीसी पंचेत में धरना रखा जारी
डीवीसी पंचेत में अनिश्चितकालीन धरना जारी है जहां विस्थापित लोग अपनी हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। वे डीवीसी प्रबंधन से अपनी मांगें मनवाने के लिए धरने पर बैठे हैं। इन मांगों में विस्थापितों को उचित मुआवजा, रोजगार और अन्य सुविधाएं शामिल हैं ¹