मनिहारी: मनिहारी के मस्जिद घाट पर क्षमता से अधिक यात्रियों वाली नाव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
मनिहारी के मस्जिद घाट से साहिबगंज की ओर जाने वाली जातियों से भरी नाव का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में यात्रियों से क्षमता से अधिक यात्री को नाव में ना बैठाने एवं भाड़ा को लेकर कहा सुनी भी हो रही है । वीडियो बनाने वाले यात्री समाजसेवी आलमगीर ने रविवार को संध्या 6:00 बजे बताया कि नाव में क्षमता से अधिक यात्री एवं अधिक भाड़ा लिया जा रहा है।