काको: पप्पू ढाबा के पास बाइक सवार ने किशोर को मारी टक्कर, समाजसेवी संजय यादव ने कराया इलाज
Kako, Jehanabad | Nov 28, 2025 पटना गया मुख्य सड़क मार्ग NH- 22 स्थित पप्पू ढाबा के पास रोड पार कर रहे एक किशोर को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह रोड पर गिरकर घायल हो गया जिसे समाजसेवी संजय यादव की पहल पर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शुक्रवार शाम करीब 7 बजे इलाज जारी है। घायल किशोर काको प्रखंड के नेरथुआ का निवासी सूरज कुमार है।