रिवालसर: रिवालसर में आपदाग्रस्त लोगों ने सरकार से घर देने की की मांग
आपदाग्रस्त प्रभावित ने वीरवार दोपहर 2 बजे रिवालसर में कहा कि सरकार हमारी ओर ध्यान नहीं दे रही है। प्रभावित व्यक्ति ने कहा कि 2023 में मेरा मकान क्षतिग्रस्त हुआ है लेकिन सरकार से उचित मदद नहीं मिली है उन्होंने सरकार से मांग की है कि हमें घर दिया जाए ताकि हम अपने आशियाने बना सके।