चाईबासा: चाईबासा के नीचे टोली में पानी निकासी रोकने पर हंगामा, महिलाओं ने तालाब बाउंड्री के घटिया निर्माण का विरोध किया <nis:link nis:type=tag nis:id=jansamasya nis:value=jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
नगर विकास विभाग के द्वारा संचालित चाईबासा नगर पर्षद के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में हो रहे थॉमसन तालाब के सौंदरीकरण कार्य के क्रम में वार्ड की महिलाओं ने नगर परिषद द्वारा घरेलू पानी के निकासी को बंद करने का आरोप लगाया। मौके पर महिलाओं ने हंगामा किया। साथ ही निर्माण हो रहा बाउंड्री वॉल के गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए हैं।