बैहर एसडीएम ने बिरसा तहसील के पटवारी को किया निलंबित
Birsa, Balaghat | Sep 16, 2025 बैहर एसडीएम अर्पित गुप्ता ने अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण बिरसा तहसील के पटवारी हल्का नं. 64/57 के पटवारी रिघवेन्द्र सातपुते को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बैहर नियत किया गया है एवं रिक्त हल्के का प्रभार आगामी आदेश तक के लिए पटवारी गोकुल परमार को सौपा गया है।