सिसवन: सुंदरकांड पाठ व श्रवण से मिलती है सुख-शांति
Siswan, Siwan | Nov 10, 2025 सिसवन।सुंदरकांड के पाठ व श्रवण से तन-मन को सुख शांति की प्राप्ति होती है। सभी प्रकार के संकट से मुक्ति मिलती है। ये बातें बख़री में आयोजित सुंदरकांड के कथा श्रवण के महत्व पर पंडित केदार दुबे ने कही।इस अवसर पर सुंदर कांड का पाठ भी आयोजन हुआ । सुंदरकांड की सुंदरता यह है कि तन और मन की सुख शांति मिलती है।