पखांजूर: पखांजूर के ग्रामीण अंचल में ज़हरीली शराब का जाल, शिवसेना ने SDM को सौंपा शिकायत पत्र
पखांजूर, बड़गांव, कापसी और परलकोट क्षेत्र में जहरीली देशी दारू के बढ़ते निर्माण और अवैध बिक्री को लेकर आज शिवसेना (UBT) इकाई पखांजूर ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सख़्त कार्रवाई की मांग की है,शिवसेना के मुताबिक ग्रामीण इलाकों में बनाई जा रही इस अवैध शराब में कई खतरनाक केमिकल मिलाए जा रहे हैं, जिनमें मेटाल्डिहाइड, युरिया, शक्कर तथा अन्य जड़ी-बुटी शामिल हैं।