तुलसीपुर: यातायात सुरक्षा माह के तहत थाना जरवा क्षेत्र में छात्रों ने निकाली रैली, हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग पर दिया जोर
जरवा पुलिस ने शनिवार को यातायात सुरक्षा माह नवम्बर के तहत स्कूली छात्रों के साथ एक जागरूकता रैली निकालकर आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। रैली का उद्देश्य लोगों में यातायात नियमों का पालन करने की समझ बढ़ाना और सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना था। रैली के दौरान छात्र तथा पुलिसकर्मी हाथों में जागरूकता से जुड़े संदेशों वाले पोस्टर निकाले।