रसूलाबाद: गाऊपुर में ई-रिक्शा पर धान से लदा ट्रैक्टर पलटने से 4 लोग घायल, युवती की उपचार के दौरान हैलट में हुई मौत
रसूलाबाद क्षेत्र के जलोटन पुरवा निवासी रानी पत्नी संजय अपनी बेटी अंकिता,बेटे रजत और पिंडार्थू निवासी हिमांशु ईरिक्शा से जा रहे थे।गाऊपुर गांव में पास पीछे से आ रहा ट्रैक्टर संख्या UP77AK 2836अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पर पलट गया। जिसमे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।जिन्हें उपचार के सभी को CHCरसूलाबाद भेजा गया जहां से रेफर के बाद हैलट में अंकिता की मौत हो गई