सोनुआ: भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनएच को 5 घंटे तक किया जाम, बाज़ार भी रहा बंद
भाजपा के कोल्हान बंद का सोनुआ में भी असर रहा। पूर्व विधायक गुरुचरण नायक के नेतृत्व में भाजपाईयों ने चक्रधरपुर से मनोहरपुर जानेवाले एनएच मुख्य सड़क को पाँच घंटे जाम रखा, जिससे एनएच पर वाहनों का आवागमन ठप रहा। इसके साथ ही बाजार क्षेत्र की दुकानें भी दोपहर तक बंद रही। सोनुआ में पूर्व विधायक के साथ भाजपा प्रखंड अध्यक्ष केदारनाथ नायक, जिला मंत्री अमरेश प्रधान समे