आरा: रेलवे गुमटी पर 4 साल से पूरा नहीं हो पाया रेलवे फ़ुट ओवर ब्रिज हजारो लोग जान जोखी में डालकर पार करते हैं ट्रैक <nis:link nis:type=tag nis:id=जनसमस्या nis:value=जनसमस्या nis:enabled=true nis:link/>
Arrah, Bhojpur | Nov 22, 2025 बिहार की आरा में 4 साल से लगा काम नहीं पूरा होने से लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है आरा रेलवे स्टेशन के पुरवारी गुमटी के पास 2021 में ओवर ब्रिज का कार्य शुरू हुआ था लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी नहीं पूरा हुआ काम लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करते हैं।