नीमच नगर: नीमच शहर में नपा का बुलडोजर, 50 दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया, 6 गुमटियां भी हटाईं
नगर पालिका नीमच ने सीएमओ दुर्गा बामनिया के कड़े मार्गदर्शन में शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए एक मुहिम चलाई। यातायात विभाग की टीम के साथ मिलकर, नपा ने टैगोर मार्ग, घंटाघर वाली गली, सब्जी मंडी के बाहर, फ्रूट मार्केट, यातायात थाने के पीछे, वीर पार्क रोड और लायंस चौराहा सहित कई प्रमुख स्थानों पर कार्रवाई करते हुए करीब 50 दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटाया ।