जावरा: रिंगनोद पुलिस ने 6,24,000 रुपये की अवैध शराब से भरी बोलेरो के साथ 2 आरोपियों को पकड़ा
Jaora, Ratlam | Nov 30, 2025 जावरा आज रविवार दिनांक 30 नवंबर 2025 को समय दोपहर 2:35 बजे मिले प्रेस नोट के मुताबिक जावरा SDOP कार्यालय में एसडीओपी मालवीय ने प्रेस वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि रिंगनोद थाना पुलिस ने ढोढर के समीप बरखेड़ी फंटा पर बोलेरो वाहन को रोका जिसमें सवार दो आरोपी देवेंद्र पिता रघुवीर सिंह राजपूत नदीम पिता शकील अहमद अंसारी को पकड़ा, 200 पेटी अवेध शराब जप्त की।