ताल: मंडावल चौराहे पर विद्यार्थियों ने रैली निकालकर किया चक्का जाम, शिक्षक पर झूठी रिपोर्ट का किया विरोध
Tal, Ratlam | Sep 16, 2025 मंडावल चौराहे पर विगत दिनो हुई खारवा कला मे छात्र के साथ मारपीट के विरोध में विद्यार्थियों द्वारा मंडावल चौराहे पर नारे बाजी कर चक्का जाम किया उनका कहना है कि अरमान सर पर कुछ लोगों के द्वारा झुठे आरोप लगाये हैं,कि अरमान जैन ने विकास पिता रामलाल भीलवाड़ा को पिटा है। जो कि पूर्ण असत्य हैं। जिसके साक्षी हम सभी विद्यार्थी है। झूठी रिपोर्ट के विरुद्ध कार्रवाई करे