घनारी: दौलतपुर चौक में मस्जिद के अवैध निर्माण स्थल का एसडीएम सोमिल गौतम ने किया निरीक्षण
Ghanari, Una | Nov 26, 2025 दौलतपुर चौक में मस्जिद के अवैध निर्माण स्थल का बुधवार शाम करीब 4 बजे एसडीएम सोमिल गौतम ने तहसीलदार कुलताज सिंह के साथ मौके का निरीक्षण किया और पाया कि बिना टीसीपी की अनुमति से निर्माण किया गया है जिसके चलते नगर पंचायत दौलतपुर चौक द्वारा निर्माण रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सोमिल गौतम ने बताया कि प्रशासन ने नियमों के तहत कार्यवाई की है।