हरसूद: नगर परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहिम गुरुवार को भी जारी, 9 दुकानदारों से ₹7000 जुर्माना वसूला
Harsud, Khandwa | Nov 20, 2025 नगर परिषद छनेरा नया हरसूद की अतिक्रमण हटाओ मुहिम तीसरे दिन गुरुवार को भी जारी रही। गुरुवार दोपहर 3 बजे के लगभग नगर परिषद के अमले ने बाजार क्षेत्र छनेरा में अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रारंभ की। इस दौरान अतिक्रमण नहीं हटाने वाले दुकानदारों पर चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही दुकानदारों को अपना सामान नाली के पीछे ही रखने की समझाइए दी गई।