धरियावद: बांसी के घाटे पर खाद से भरा ट्रेलर पलटा, कोई जनहानि नहीं हुई
धरियावद के बांसी के घाटे पर हनुमान जी मंदिर के समीप एक बड़ा हादसा टल गया। जब खाद से भरा हुआ ट्रेलर पलट गया। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन ट्रेलर केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और खाद के कट्टे सड़क किनारे बिखर गए। सूचना मिलने पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा और घटना की जानकारी ली। बांसी के घाटे पर आए दिन इस तरह की घटनाएं होना आम बात हो गयी है।