मा शारदा के धाम मैंहर में प्रसाद की दुकानों में दलाली करने वाले दलालों का आतंक लागतार बढ़ता जा रहा है।दलाल दलाली के चलते दर्शनार्थियो अपनी पसंद की दुकान में ले जांना पसंद करते है।जिस वजह से कभी वह दर्शनार्थियो से झगड़ते है,तो कभी दुकानदारो से भिड़ते है।रविवार के दिन एक महिला व उसकी पुत्री को दलालों ने पीटा था,पुत्री ने पुलिस अधीक्षक से न्याय दिलाने लगाई गुहार।